खाना पकाना हुआ और महंगा, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, अब इतनी होगी नई कीमत……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

देश में पहले से ही महंगाई से परेशान आम आदमी को एक और झटका लगा है. किचन पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हुआ है. 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. घरेलू LPG सिलेंडर की नई कीमत अब 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी. LPG सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत आज से ही पूरे देश में लागू हो गई हैं. LPG सिलेंडर के दाम ऐसे वक्त में बढ़े हैं जब आम आदमी पेट्रोल और डीजल पर महंगाई की मार झेल रहा है.

आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। क्योंकि आज फिर से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हुआ है। शनिवार को 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। घरेलू गैस सिलेंडर के नए दाम शनिवार यानी 7 मई से लागू भी हो गए हैं। इससे पहले घरेलू एलपीजी के दाम 22 मार्च को 50 रुपये बढ़े थे। अप्रैल माह में इस सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ था।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में कमर्शियल LPG सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders) की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की गई थी. तेल कंपनियों ने 1 मई को 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई. इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये थी. साथ ही 5 किलो के एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 655 रुपये कर दी गई. इससे पहले अप्रैल महीने की शुरूआत में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 250 रुपए का इजाफा हुआ था. जिसके बाद ये कीमत 2,253 रुपये हो गई थी.


Spaka News
Next Post

ऊना में जिला शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 7 मई से शुरू....

Spaka Newsऊना : जिला राइफल एसोसिएशन बर्ष 2022 के लिए जिला शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 7 मई से शुरू कर रही है । एसोसिएशन के महासचिव विक्रांत सिंह राणा ने बताया की प्रतियोगिता के 50 मीटर प्रतिस्पर्धा का आयोजन पुलिस लाइन झलेड़ा में किया जा रहा है। 10 मीटर प्रतिस्पर्धा […]

You May Like