दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत, खेल–खेल में हुआ हादसा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर जिले के थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत मालग गांव में एक पांच वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। गोशाला के साथ खड़े ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत हुई है।यह बच्चा ट्रैक्टर पर खेल रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर अचानक चल पड़ा और सामने डंगे के नीचे जा गिरा।  ट्रैक्टर के गिरने की आवाज सुनते ही गोशाला में काम कर उसकी मां बाहर निकली। उसने बच्चे को गोदी में उठाया और रोती बिलखती हुई घर की ओर दौड़ी।रास्ते में गांव के कुछ लोग बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। बच्चे को रंगस में एक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया लेकिन यहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।पांच साल के गोपाल के पिता प्रवीन फार्मासिस्ट हैं और रंगस में अपना एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं। बच्चे की मां गृहिणी है। गोपाल माता-पिता का इकलौता बेटा था जबकि उसकी दो बहनें स्कूल में पढ़ती हैं। इस दर्दनाक हादसे से ग्राम पंचायत मालग में शोक का माहौल है।

जिस टैक्ट्रर से हादसा हुआ है उसे पांच माह से चलाया नहीं गया है। संभावना यह जताई जा रही है कि खेल खेल में बच्चे से ट्रैक्टर न्यूट्रल हो गया और डंगे के नीचे जा गिरा। इस दौरान बच्चा ट्रैक्टर की सीट से छिटक तो गया लेकिन चपेट में आ गया जिससे इससे उसकी मौत हुई है।

हालांकि, इस मामले में पुलिस में केस दर्ज नहीं हुआ है। मालग पंचायत के उप प्रधान अश्वनी कटोच ने कहा कि हादसा बेहद दर्दनाक था। गोपाल मां-बाप का इकलौता बेटा था। भगवान बच्चे की पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। बच्चे की मौत से पंचायत और गांव में शोक का माहौल है।


Spaka News
Next Post

हिमाचली संस्कृति : वायरल हो रहा गायक करनैल राणा का अपने भतीजे की शादी में संगीत का आनंद लेते हुए का वीडियो , देखे और सुने ...

Spaka NewsSpaka News

You May Like