हिमाचल भयकर अग्निकांड : प्रवासी मजदूरों की 150 झुग्गियां जलकर राख,फायर ब्रिगेड का कर्मचारी झुलसा ……………………………………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना जिला के हरोली उपमंडल के तहत आते बाथू गांव में वीरवार को फिर से बड़ा अग्निकांड हो गया। घटना के दौरान प्रवासी मजदूरों की करीब 150 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। हादसे में किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है। हालांकि प्रवासी मजदूरों को लाखों रुपए का नुक्सान इस हादसे में होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल के दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम हरोली विकास शर्मा और डीसी राघव शर्मा समेत तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

आग बुझाते समय झुलसा फायर ब्रिगेड का कर्मचारी 

बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाते हुए फायर ब्रिगेड का एक कर्मचारी आग की चपेट में आने से झुलस गया है, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मामले की जांच में संयुक्त रूप से जुटी हैं। दूसरी तरफ डीसी राघव शर्मा ने मौके पर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अग्निकांड के प्रभावित प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर फौरी राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिकतर प्रवासी मजदूर क्षेत्र के उद्योगों में काम करने वाले हैं, लिहाजा औद्योगिक इकाइयों, स्थानीय ग्राम पंचायत और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने का प्राथमिकता के आधार पर प्रबंध कर रहा है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में 20 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए

Spaka Newsसतौन में डिग्री कॉलेज और कफोटा में चिकित्सा खण्ड तथा बालीकोटी और हलाह में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा कीमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान लगभग 20 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण […]

You May Like