किन्नौर: हिमाचल प्रदेश जिला किन्नौर के हर्षिल लवखागा से होते हुए छितकुल ट्रैकिंग पर निकले 11 लोग लापता हो गए हैं. यह जानकारी डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने दी है. उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को कुछ ट्रैकर हर्षिल से लवखागा होते हुए छितकुल के रानी कंडा के ट्रैकिंग पर निकले थे, जिसकी सूचना उन्हें उत्तराकाशी की ट्रैकिंग कम्पनी व सबंधित विभाग द्वारा दी गई है.
ये ट्रैकर उत्तराखंड के हर्षिल से लम्खागा पास होते हुए हिमाचल के छितकुल ट्रैकिंग रूट पर निकले थे। 11 सदस्यीय दल ने मंगलवार को छितकुल पहुंचना था, लेकिन वह नहीं पहुंच पाए व न ही उनका कोई सुराग लग पाया। अब आइटीबीपी की रेस्क्यू टीम की मदद से इन्हें तलाश किया जाएगा।
बताया जा रहा है 11 सदस्यीय दल में आठ ट्रैकर और तीन रसोइये हैं, इसके अलावा इनके साथ पोर्टर भी थे। पोर्टर छितकुल पहुंच गए हैं, इनकी मदद से ही पुलिस व आइटीबीपी टीम ट्रैकरों तक पहुंचने की कोशिश करेगी। इसके बाद ही अधिक जानकारी दी सकती है।