ऊना : ऊना-अम्ब रोड पर पनोह के पास एक तेजरफ्तार कार ने न केवल बाइक को टक्कर मारी बल्कि पैदल राहगीरों को भी टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक और 2 राहगीर बुरी तरह से घायल हो गए, जिनमें से एक राहगीर को गंभीर रूप से जख्मी होने के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया लेकिन उनसे रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक पीछे से आ रही एक टैम्पो ट्रैवलर में बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए अप्पर बसाल निवासी अरुणदीप ने बताया कि वह कांगड़ा में कार्यरत है और अपनी बाइक पर यह कांगड़ा की ओर जा रहा था तो सामने से आ रही एक कार ने गलत दिशा में आकर उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसका मोटरसाइकिल काफी दूर जाकर गिरा, जिससे अरुणदीप को चोटें आईं। कार की चपेट में आकर सड़क किनारे पैदल चल रहे 2 प्रवासी मजदूर मोहमद मोनाजीर व मोहम्मद बाचू निवासी बिहार भी घायल हो गए। इसके बाद कार सड़क किनारे लगे सफेदे के पेड़ के साथ टकरा गई। इस हादसे के बाद तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां से मोहम्मद बाचू को पीजीआई रैफर कर दिया गया।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 व मोटरवाहन अधिनियम की धारा 187 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस हादसे में मोहम्मद बाचू उपरोक्त को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया था लेकिन उसकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई।