हिमाचल : पसंद का रूट नहीं मिला तो टल्ली कंडक्टर ने कर दिया हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

प्रदेश पथ परिवहन निगम के चंबा डिपो में शराब के नशे में एक कंडक्टर स्टाफ सहित चालकों-परिचालकों के साथ उलझ गया। चंबा-जोत रूट के अलावा लंबे रूट पर जाने की जिद कर रहा था विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि निगम प्रबंधन को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी।

हिमाचल के चंबा में सोमवार को बसस्टैंड पर जमकर हंगामा हुआ। यहां परिवहन निगम के चंबा डिपो में शराब के नशे में एक कंडक्टर अपने स्टाफ सहित अन्य चालकों और परिचालकों के साथ उलझ गया। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी। बताया जा रहा है कि परिचालक की चार बजे चंबा से जोत रूट पर जाने वाली बस में ड्यूटी लगी थी। लेकिन यह इस रूट पर जाने से मना कर रहा था। यह किसी लंबे रूट पर जाने की बात कह रहा था।

जब बात नहीं बनी तो इसने हंगामा कर दिया। बस स्टैंड में मौजूद निगम कर्मचारियों ने मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने बस स्टैंड पहुंचकर हंगामा कर रहे परिचालक को पकड़ा और बाद में मेडिकल कालेज ले जाया गया। मेडिकल करवाने के बाद उसे थाने में ही रखा गया है।

साथी परिचालकों का कहना है कि उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। इस पर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस का कहना है कि ड्यूटी के दौरान नशे में हंगामा करने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल के परवाणू में 19 साल की युवती ने लगाया मौत को गले............

Spaka Newsसोलन : परवाणू में 19 वर्षीय युवती द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। युवती निजी विश्वविद्यालय में बीबीए (BBA) कर रही थी। एएसपी अजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि करते […]

You May Like

Open

Close