हिमाचल : ऊना के गुमशुदा व्यक्ति की पाकिस्तान की जेल में मौत……………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव नंगलकलां वार्ड नंबर-4 के निवासी विपिन कुमार पुत्र गुरदास राम काफी अर्से से गुमशुदा था। विपिन कुमार अमृतसर में पल्लेदार का काम करता था। कुछ साल पहले वहीं से लापता हो गया था। परिजनों द्वारा उसकी काफी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। मानसिक रूप से कमजोर विपिन कुमार भटकते हुए पाकिस्तान चला गया था। वहां वह कितना अर्सा रहा, इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहां उसकी मौत हो गई। पाकिस्तान एम्बैसी द्वारा इसकी सूचना भारतीय एम्बैसी को दी गई। 

भारतीय एम्बैसी ने जिला प्रशासन ऊना के सहयोग से विपिन कुमार के घर का पता लगाया गया, जिसमें जिला प्रशासन ऊना ने विपिन कुमार का पता ढूंढ निकाला। उसके उपरांत जिला प्रशासन ऊना ने नगर पंचायत टाहलीवाल के पंचायत प्रधान प्रकाश चंद को सूचित किया। एक माह पहले विपिन कुमार की पाकिस्तान में ही मौत हो गई थी, जिसका शव भारतीय एम्बैसी द्वारा बुधवार शाम को टाहलीवाल पहुंचाया गया और उसके परिजनों व गांववासियों द्वारा टाहलीवाल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस बात की पुष्टि एसडीएम हरोली विशाल शर्मा ने की है।


Spaka News
Next Post

Live MC Shimla Result: शिमला नगर निगम चुनाव नतीजे, बहुमत की ओर कांग्रेस, 15 वार्डों में जीते प्रत्याशी, 5 में भाजपा, 1 सीपीआईएम

Spaka News01:40 :वार्ड नंबर 15 लोअर बाजर से कांग्रेस प्रत्याशी उमंग बांगा, वार्ड नंबर 17 बैनमोर से कांग्रेस प्रत्याशी शीनम कटारिया, वार्ड नंबर 18 इंजनघर से कांग्रेस के अंकुश वर्मा, वार्ड नंबर 19 संजौली चौक से कांग्रेस की ममता चंदेल चुनाव जीत गई हैं। इसी के साथ कांग्रेस 15 वार्डों […]

You May Like