Live MC Shimla Result: शिमला नगर निगम चुनाव नतीजे, बहुमत की ओर कांग्रेस, 15 वार्डों में जीते प्रत्याशी, 5 में भाजपा, 1 सीपीआईएम

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

01:40 :वार्ड नंबर 15 लोअर बाजर से कांग्रेस प्रत्याशी उमंग बांगा, वार्ड नंबर 17 बैनमोर से कांग्रेस प्रत्याशी शीनम कटारिया, वार्ड नंबर 18 इंजनघर से कांग्रेस के अंकुश वर्मा, वार्ड नंबर 19 संजौली चौक से कांग्रेस की ममता चंदेल चुनाव जीत गई हैं। इसी के साथ कांग्रेस 15 वार्डों में और भाजपा 5 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है। माकपा ने अभी एक ही वार्ड समरहिल से जीत दर्ज की है। 
01:10 :वार्ड नंबर 16 जाखू से कांग्रेस प्रत्याशी अतुल गौतम चुनाव जीते

12:50 : वार्ड नंबर 8 बालूगंज से कांग्रेस प्रत्याशी दलीप थापा चुनाव जीते
बालूगंज वार्ड से भाजपा प्रत्याशी किरण बाबा चुनाव हार गई हैं। उन्होंने चुनाव परिणाम पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि नतीजों में गड़बड़ी की गई है। किरण ने ईवीएम बदलने का भी आरोप लगाया। कहा कि न्याय पाने के लिए वे कोर्ट जाएंगे।

12:40 : किरण शर्मा चुनाव जीतीं : वार्ड नंबर 9 कच्चीघाटी से कांग्रेस प्रत्याशी किरण शर्मा चुनाव जीत गई हैं।


12:00 : वार्ड नंबर 12  फागली से भाजपा के कल्याण चंद जीते
वार्ड नंबर 10 टूटीकंडी से कांग्रेस प्रत्याशी उमा चुनाव जीत गई

11:05 : शिमला नगर निगम चुनाव नतीजे
वार्ड 1 भराड़ी से बीजेपी की जीत
वार्ड 2 रुल्दू भट्टा बीजेपी की जीत
वार्ड 3 केथु कांग्रेस
वार्ड 4 अनाडेल कांग्रेस की जीत
वार्ड 5 समरहिल सीपीआईएम की जीत
वार्ड 6 टूटू कांग्रेस
वार्ड 7 मंजयाट कांग्रेस

10:40 : 6 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी चल रहे आगे , वार्ड 1 में भाजपा प्रत्याशी आगे है।

10:20 : एमसी चुनाव की 8 टेबलों पर पांच राउंड में होगी मतगणना


Spaka News
Next Post

MC Shimla चुनावी परिणाम, 34 वार्डों में जीते प्रत्याशी, यहां देखिए कौन कहां से जीता

Spaka News Post Views: 972 Spaka News

You May Like

Open

Close