हिमाचल: कोर्ट परिसर में विचाराधीन कैदी से मिलने आया युवक पुलिस को देख भागा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कोर्ट परिसर ऊना से विचाराधीन कैदी के फरार होने की अफवाह से हड़कंप मच गया है। कैदी की भागने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन की दौड़ लग गई, लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने पर सामने आया कि कैदी को मिलने आया साथी युवक कोर्ट परिसर में तैनात अन्य पुलिस जवानों को देखकर फरार हो गया। जिसके चलते भगदड़ मच गई और कुछ दूरी पर साथी को काबू कर लिया।

साथी युवक के भागने पर ऐसा लगा मानो कैदी फरार हो गया। अब साथी पुलिस को देखकर साथी क्यों फरार हुआ है, इसको लेकर पुलिस साथी युवक से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह कोर्ट परिसर ऊना में एक विचाराधीन कैदी पेशी के लिए पहुंचा था। पेशी की सूचना पाते ही साथी युवक भी कोर्ट परिसर पहुंच गया, जहां पर मौका पाकर कैदी से मिलने लगा। इसी बीच पुलिस को देखकर साथी युवक फरार हो गया, जिसे कुछ दूरी पर पुलिस जवानों ने स्थानीय युवकों की मदद से काबू कर लिया। साथी युवक के फरार होने के तुरंत बाद कैदी के फरार होने की अफवाह उड़ गई। 

मामले को लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर अंकित शर्मा ने कैदी के फरार होने की मात्र अफवाह है, जबकि कैदी से मिलने पहुंचा युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा था, जिसे कुछ दूरी पर काबू कर लिया है। युवक पुलिस को देखकर क्यों भागा, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।


Spaka News
Next Post

गुरदासपुर के श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में चढ़ाए सोने के आभूषण, बोले मां में हमारी आस्था..........

Spaka Newsमां चिंतपूर्णी के दरबार में बुधवार को गुरदासपुर (पंजाब) के एक श्रद्धालु कपिल पाल द्वारा सोने के आभूषण चढ़ाए गए हैं, जिनका वजन लगभग 27 ग्राम और 400 मिलीग्राम बताया जा रहा है। श्रद्धालु द्वारा आभूषणों में गले का सोने का नैकलेस, कानों के टॉप्स, मांग टीका और नथ […]

You May Like