गुरदासपुर के श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में चढ़ाए सोने के आभूषण, बोले मां में हमारी आस्था……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मां चिंतपूर्णी के दरबार में बुधवार को गुरदासपुर (पंजाब) के एक श्रद्धालु कपिल पाल द्वारा सोने के आभूषण चढ़ाए गए हैं, जिनका वजन लगभग 27 ग्राम और 400 मिलीग्राम बताया जा रहा है। श्रद्धालु द्वारा आभूषणों में गले का सोने का नैकलेस, कानों के टॉप्स, मांग टीका और नथ चढ़ाई है। इन आभूषणों की कीमत लगभग एक लाख 61 हजार रुपए है। मां चिंतपूर्णी के दरबार में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए आते हैं जोकि नकदी सहित सोना-चांदी भी मां के चरणों में अर्पित करते हैं। वहीं बीते रविवार को पंजाब के एक श्रद्धालु द्वारा लगभग 3 किलो चांदी का छत्र मां के दरबार में चढ़ाया था।


Spaka News
Next Post

हिमाचल की रिपना भट्टा होंगी टीम इंडिया की कोच

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चिड़गांव तहसील के दिऊदी गांव की रिपना भट्टा 13वीं मार्शल आर्ट कुरांश विश्व कप प्रतियोगिता में टीम इंडिया की कोच होंगी। विश्व कप स्पर्धा 25 नवंबर से महाराष्ट्र के पुणे में होगी। इसमें 66 देशों के करीब 350 खिलाड़ी भाग लेंगे। विश्व कप से […]

You May Like