मां चिंतपूर्णी के दरबार में बुधवार को गुरदासपुर (पंजाब) के एक श्रद्धालु कपिल पाल द्वारा सोने के आभूषण चढ़ाए गए हैं, जिनका वजन लगभग 27 ग्राम और 400 मिलीग्राम बताया जा रहा है। श्रद्धालु द्वारा आभूषणों में गले का सोने का नैकलेस, कानों के टॉप्स, मांग टीका और नथ चढ़ाई है। इन आभूषणों की कीमत लगभग एक लाख 61 हजार रुपए है। मां चिंतपूर्णी के दरबार में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए आते हैं जोकि नकदी सहित सोना-चांदी भी मां के चरणों में अर्पित करते हैं। वहीं बीते रविवार को पंजाब के एक श्रद्धालु द्वारा लगभग 3 किलो चांदी का छत्र मां के दरबार में चढ़ाया था।
हिमाचल की रिपना भट्टा होंगी टीम इंडिया की कोच
Thu Nov 24 , 2022