हिमाचल प्रदेश में अब नशे के कारोबार में महिलाओं की संलिप्तता बढती ही जा रही है। ताजा मामले में सिरमौर पुलिस ने पांवटा साहिब से एक महिला को गांजे के साथ तो वहीं ऊना जिला पुलिस ने हरोली से एक व्यक्ति को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पांवटा साहिब के वार्ड नंबर एक बंगाला बस्ती के नजदीक रेड एप्पल शोरुम भाटांवाली के पास झुग्गी में एक महिला नशा बेचने का धंधा करती है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त झुग्गी से शकीला पत्नी राज कुमार को गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को झुग्गी के दरवाजे के साथ कमरे के अंदर फ्रीज के पास प्लास्टिक की छोटी-छोटे थैलियों में गांजा मिला।
गिनने पर कुल 190 प्लास्टिक के छोटे-छोटे पैकेट भरे पाए गए। इसके अलावा एक प्लास्टिक थैली के अंदर प्लास्टिक की छोटी-छोटी कुल 94 थैलियां बरामद हुई। तोलने पर उक्त गांजा 440.21 ग्राम पाया गया।
आज का राशिफल 26 दिसंबर 2021 Aaj Ka Rashifal 26 December 2021: ये जातक जोखिम न लें, इन्हें मिलेगी खुशखबरी
Sat Dec 25 , 2021