हिमाचल के कसौली में पत्नी ने की पति की बेरहमी हत्या….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल के सोलन जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने ही अपने पति को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद पत्नी ने तेज धार हथियार से अपने ही पति के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

आधी रात को शुरू हुआ झगड़ा

यह हादसा बीती रात को हुआ है। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान 36 वर्षीय मनी राम गांव कोट तहसील कसौली जिला सोलन के रूप में हुई है। मृतक मनी राम दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि बीती रात करीब साढ़े 12 बजे के आसपास किसी बात को लेकन पति और पत्नी में बहसबाजी हो गई। 

बहसबाजी के बाद पत्नी ने कर दी पति की हत्या

दोनों के बीच बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आई मनी राम की पत्नी निर्मला देवी ने तेजधार हथियार से मनी राम के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह लहुलूहान हो गया और उसकी मौत हो गई। 

हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मनी राम खून से लथपथ कमरे में पड़ा हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है। 

फोरेंसिंक टीम ने जुटाए साक्ष्य

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक परवाणू प्रणव चौहान ने एसएचओ कसौली के साथ घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस को उचित दिशा निर्देश दिए। वहीं मामले की जांच के लिए फारेंसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला ने कबूला अपना जुर्म

पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। महिला ने बताया कि बीती रात को उसकी पति के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते वह गुस्से में आ गई और उसने पति के सिर पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक के हैं तीन बच्चे

बता दें कि मनी राम की निर्मला देवी से साल 2008 में शादी हुई थी। उनके तीन बच्चे भी हैं। जिसमें दो लड़के और एक लड़की है। महिला के गुस्से से एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया है। वहीं पुलिस ने कसौली पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आज यानी शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


Spaka News
Next Post

लर्नर ड्राइविंग लाईसेंस प्रक्रिया हुई अब और सुगम: मुख्यमंत्री

Spaka Newsलाइसेंसिंग प्राधिकारी ड्राइविंग टेस्ट से पहले प्रमाणीकरण के लिए एआई का करेंगे उपयोग प्रदेश सरकार लोगों को सरल और सुगम तरीके से सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में अनेक नवोन्मेषी कदम उठा रही है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) और क्षेत्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकारियों (आरएलए) के कार्यालयों को सुविधा सम्पन्न […]

You May Like