मौसम फिर बदलेगा करवट:प्रदेश में दो फरवरी से बिगड़ेगा मौसम-बारिश-बर्फबारी के आसार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राज्य के अधिकांश हिस्सों में दो फरवरी को मौसम करवट लेगा और बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है।

शिमला : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी चार दिन राज्य भर में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में उछाल आने से ठंड का असर कम होगा। हालांकि मैदानी जिलों उना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में सुबह व शाम के समय घना कोहरा पड़ने की संभावना है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में दो फरवरी को मौसम करवट लेगा और बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को सुंदरनगर, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा व उना का न्यूनतम तापमान क्रमशः 1.4 डिग्री, 4 डिग्री, 4.3 डिग्री, 4.3 डिग्री और 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। इसके अलावा जुब्बड़हट्टी में 5.2 डिग्री, डल्हौजी में 5.7 डिग्री, भुंतर में 2.4 डिग्री, सोलन में 1.7 डिग्री और नाहन में 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि शिमला से सटे कुफरी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और वहां न्यूनतम तापमान -1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -5.2 डिग्री और पर्यटन नगरी मनाली में 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Himachal : मतियाना में चिट्टे व अफीम के साथ दो गिरफ्तार

Spaka Newsशिमला : जिला शिमला में नशे का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। रोजाना ही पुलिस नशेड़ियों व नशे के सौदागरों को दबोच रही है, बावजूद इसके इनके हौसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसका मुख्य कारण बड़ी मछलियों का पुलिस की गिरफ्त से दूर […]

You May Like