पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें अब बेकाबू हो गई हैं। आज यानी शनिवार को तेल कंपनियों द्वारा दोनों की कीमतों में लगातार पांचवे दिन बढ़ोत्तरी की गई। कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम शतक के आंकड़ें को भी पार कर गए हैं। ऐसे में आम-आदमी की दिक्कतें खासा बढ़ गई हैं। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने आज (शनिवार) यानी 09 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के नए रेट जारी कर दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल व डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी होने से आमजन परेशान है। प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल 100 रुपये पार कर गया है। मंडी, शिमला, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर, लाहौल स्पीति समेत कई जिलों में पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर बिक रहा है। यही नहीं, लगातार बढ़ रही कीमतों से आम आदमी परेशान है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को पेट्रोल के दामों में इजाफा हुआ है। राजधानी शिमला में पेट्रोल की कीमत 101.26 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं, डीजल के दाम 91.65 रुपये प्रति लीटर हैं। इसके अलावा ऊना में पेट्रोल का रेट 99.12 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, हमीरपुर में पेट्रोल 100 रुपये के करीब पहुंच गया है।
कुल्लू के मनाली में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मनाली में पेट्रोल 102 रुपये 16 पैसे और डीज़ल 92 रुपये 48 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. सोलन जिले में पेट्रोल 99.61 रुपये और डीजल 90.31 रुपये लीटर है।
मंडी में पेट्रोल के दामों ने शतक लगा दिया है। शनिवार को यहां पर पेट्रोल 100 रुपये 32 पैसे बिक रहा है। लोगों में लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ने से सरकार के प्रति गुस्सा है। इस बीच शिमला में बैरियर के समीप पेट्रोल पंप के मैनेजर देवेंद्र ने बताया कि शिमला में 1 जनवरी 2021 से अब तक पेट्रोल के दामों में 19.49 रुपये और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 18 रुपये का इजाफा हुआ है।
एक जनवरी को शिमला में पेट्रोल की कीमत 81.77 रुपये, पावर पेट्रोल के दाम 85.34 रुपये थे। डीजल के दाम 73.65 रुपये थे। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पर मिलने वाली कमीशन नहीं बढ़ी है। इसी साल जहां 15 हजार लीटर पेट्रोल 19 लाख रुपये मिलता था और अब 23 लाख रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। स्थानीय निवासी विजय पाल कह रहे हैं कि बढ़ती कीमतों पर अब क्या करें ताली बजाएं ? जनता कुछ नहीं कर सकती।
मदन शर्मा का कहना है कि कभी सोचा भी नहीं था कि पेट्रोल की कीमत इतनी पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि हर चीज महंगी होती जा रही है, सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले युवा अजय का कहना है कि बाइक में अब हफ्ते में केवल 100 रुपये का ही पेट्रोल डलवा रहे हैं। सरकारी कमर्चारी मनोज भी कह रहे है कि अब गुजर-बसर करना महंगा हो रहा है।
आइए जानते हैं प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव…
- शहर का नाम पेट्रोल डीजल
- दिल्ली 103.84 92.47
- मुंबई 109.83 100.29
- कोलकाता। 104.52 95.58
- चेन्नई 101.27 96.93