मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर: हिमाचल प्रदेश में मास्‍क पहनना अनिवार्य, अब सख्‍ती करेगी सरकार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में मास्‍क पहनने पर सरकार सख्‍ती करेगी। देश के अन्‍य राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार इस दिशा में कदम उठाएगी। हालांकि प्रदेश में अभी स्थिति‍ सामान्‍य है व यहां कोविड का नया वैरिएंट नहीं पहुंचा है। लेकिन फि‍र भी प्रदेश सरकार सतर्क है। सरकार इस दिशा में जल्‍द ही आदेश जारी करेगी। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस संबंध में स्थिति स्‍पष्‍ट कर दी है। सीएम ने कहा कि पड़ोसी राज्‍यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर सरकार की पूरी नजर है। सरकार ने मास्‍क पहनना अनिवार्य किया है। सरकार इसे लेकर सख्‍ती भी करेगी। अभी पुलिस व प्रशासन मास्‍क पहनने को लेकर सख्‍ती नहीं कर रहे हैं। लेकिन जल्‍द ही सख्‍ती की नौबत आ सकती है, सीएम ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है।

प्रदेश में इन दिनों रोजाना हजारों की तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं। अन्‍य राज्‍यों व विदेश से आ रहे पर्यटकों के साथ भी नए वैरिएंट के आने का खतरा है। ऐसे में सरकार ने मास्‍क पहनना अनिवार्य किया है। अब सरकार लोगों के बचाव के लिए मास्‍क पहनने को लेकर सख्‍ती भी बरतेगी, ताकि संक्रमण न फैल सके।

पड़ोसी राज्‍यों की बात करें तो यहां मास्‍क न पहनने पर पुलिस ने चालान करना शुरू कर दिए हैं। पुलिस की ओर से इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी कर दी है व बिना मास्‍क घूमने पर पांच सौ रुपये तक का चालान किया जा रहा है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : जंगल में मिला 3 दिन से लापता एक्साइज विभाग के एक कर्मचारी का शव .................

Spaka Newsऊना : दौलतपुर चौक के जोह गांव से तीन दिन से लापता एक्साइज विभाग के रिटायर ड्राइवर की जंगल में लाश मिली है। मृतक की पहचान जोह गांव के ही सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह 20 अप्रैल को अचानक घर से गायब हो गए थे। उनका […]

You May Like