सोलन : हिमाचल प्रदेश की वीरभूमि के युवा अब अग्निवीर बनकर मां भारती की सेवा में जुटेंगे । हिमाचल प्रदेश के हर घर से एक युवा फौज में जाता है। लेकिन अब बेटियां भी फौज में जाने लगी हैं । हिमाचल प्रदेश के 20 साल की पलवी सोलन के दसेरन गांव से हैं। उनके पिता ट्रक ऑपरेटर हैं। वह सेना पुलिस बल में 4 साल के लिए सेवाएं देगी। पल्लवी कॉलेज के वक्त में एनसीसी कैडेट रही हैं। खेल गतिविधियों में भाग लेते हुए पल्लवी ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई बिलासपुर डिग्री कॉलेज से पूरी की। पल्लवी के परिवार से कोई भी भारतीय सेना में नहीं है। बचपन से सेना में जाने की जिद ने पल्लवी को अग्निवीर बना दिया।
पल्लवी ने बताया कि वह पहले भी भर्ती के लिए ट्राई कर चुकी हैं। लेकिन रिटन टेस्ट रद्द होने की वजह से सिलेक्शन नहीं हो पाया था ।