हिमाचल : ट्रक ऑपरेटर की बेटी बनी अग्निवीर,सेना में जाने का सपना हुआ पूरा……

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन :  हिमाचल प्रदेश की वीरभूमि के युवा अब अग्निवीर बनकर मां भारती की सेवा में जुटेंगे ।  हिमाचल प्रदेश के हर घर से एक युवा फौज में जाता है। लेकिन अब बेटियां भी फौज में जाने लगी हैं । हिमाचल प्रदेश के 20 साल की पलवी सोलन के दसेरन गांव से हैं। उनके पिता ट्रक ऑपरेटर हैं। वह सेना पुलिस बल में 4 साल के लिए सेवाएं देगी। पल्लवी कॉलेज के वक्त में एनसीसी कैडेट रही हैं। खेल गतिविधियों में भाग लेते हुए पल्लवी ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई बिलासपुर डिग्री कॉलेज से पूरी की। पल्लवी के परिवार से कोई भी भारतीय सेना में नहीं है। बचपन से सेना में जाने की जिद ने पल्लवी को अग्निवीर बना दिया।

पल्लवी ने बताया कि वह पहले भी भर्ती के लिए ट्राई कर चुकी हैं। लेकिन रिटन टेस्ट रद्द होने की वजह से सिलेक्शन नहीं हो पाया था ।


Spaka News
Next Post

हिमाचल के कुल्लू घुमने आया था पंजाब का पर्यटक, अचानक हुआ कुछ ऐसा की चली गई जान..........

Spaka Newsहिमाचल के कुल्लू जिला में पंजाब के एक पर्यटक की मौत हो गई।यह मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।हालांकि मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है।लेकिन पुलिस कारणों की जांच करने में जुट गई है।पुलिस के अनुसार व्यक्ति की मौत के सही कारणों […]

You May Like