हिमाचल: इंसानियत शर्मसार, नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर वीडियो किया वायरल……

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मामला मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर का है। यहां एक युवक ने प्यार के जाल में फंसाकर नाबालिग से दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।     

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग की माता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी 12वीं कक्षा में सुंदरनगर के सरकारी स्कूल में पढ़ती है। 3 सितंबर को शिकायतकर्ता की देवरानी ने उसे बताया कि उसकी बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी से पूछा तो उसने कहा कि उपमंडल सुंदरनगर के बायला क्षेत्र के युवक ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर उससे दुष्कर्म किया।    

नाबालिग के अनुसार युवक ने उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया। इसके उपरांत कुछ दिनों बाद आरोपी का एक अन्य दोस्त भी पीड़िता को उसके साथ शारिरिक संबंध बनाने के लिए तंग करने लगा। इसके साथ ही आरोपी के दोस्त ने उसे उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी।    

    इस पर नाबालिग की माता ने पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज करवा दिया गया है। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 354(ए),34 और पोक्सो एक्ट की धारा 8 में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत एक नाबालिग के साथ आरोपी ने प्यार का झांसा देकर दुष्कर्म करने और पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर एफआईआर दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल करवा दिया गया है और आगामी जांच जारी है।

     


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने शिमला प्रेस क्लब के पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया

Spaka Newsप्रेस क्लब शिमला ने आज अनाडेल शिमला के निकट ग्लेन में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उन्होंने देवदार का एक पौधा रोपित किया। इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों, क्षेत्र के प्रमुख लोगों और राजकीय उच्च […]

You May Like