बनेहड़ा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर 19 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना के पुलिस थाना अम्ब के तहत गोंदपुर बनेहड़ा रेलवे ट्रैक पर दिल्ली से दौलतपुर को जाने वाली ट्रेन की चपेट में आकर 19 वर्षीय एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। युवती की पहचान नीरू ठाकुर पुत्री दविंद्र ठाकुर निवासी वार्ड नंबर 7 हरवाल गोंदपुर बनेहड़ा के रूप में हुई है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हुई युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है। हादसा सुबह आठ बजे के करीब पेश आया है।

युवती रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची, इसका अभी पुख्ता खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती सुबह ट्रैक की तरफ सैर करने के लिए गई हुई थी। इसी बीच वह दिल्ली से दौलतपुर रूट पर चलने वाली ट्रेन की चपेट में आ गई। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत मृतक युवती का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों के वर्दी भत्ते में की वृद्धि की घोषणा

Spaka Newsवार्षिक वर्दी भत्ता 3675 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये किया मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार शाम को यहां हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश पुलिस अधिकारियों का वार्षिक वर्दी भत्ता 3675 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये करने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा […]

You May Like