पुलिस की कार्रवाई से नाखुश मृतका के परिजनों ने किया चक्का जाम ,जाने पूरा मामला……

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना के उपमंडल हरोली के चंदपुर में विवाहिता की मौत से गुस्साए मायके पक्ष ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए टाहलीवाल-पालकवाह सड़क पर धरना दिया है। बता दे कि परिजनों ने ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी को जहर देकर मौत के घात उतारने के आरोप जड़े। पुलिस की अब तक की कार्रवाई से भी मृतका के परिजन आक्रोशित दिखाई दिए है।

मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने पुलिस और प्रशासन को साफ़ शब्दों में चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें इन्साफ नहीं मिलेगा, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। एएसपी प्रवीण धीमान ने कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

28 वर्षीय विवाहिता की मौत को लेकर मायके पक्ष ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए सोमवार को प्रदर्शन किया। बता दे कि मृतका के परिजनों ने ग्रामीणों संग चांदपुर में टाहलीवाल-पालकवाह मार्ग पर चक्का जाम करते हुए पुलिस प्रशासन के अलावा स्थानीय नेताओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही परिजनों का आरोप है कि बेटी को ससुराल पक्ष ने जहर देकर मार दिया, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी खुले में घूम रहे हैं।

बताते चले कि परिजनों द्वारा किए गए प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर परिजनों का कहना था कि या तो हमे गिरफ्तार करो, या आरोपियों को सलाखों के पीछे डाले। साथ ही चांदपुर निवासी उर्मिला देवी ने बताया कि उनकी बेटी बबीता देवी की शादी 5 वर्ष पहले कुठारबीत निवासी रामपाल के साथ हुई थी और उनकी बेटी के दो बच्चे है।

ससुरालियों द्वारा बेटी को पिछले काफी समय से नाजायज तंग किया जाता था, जिस बारे उन्होंने बेटी के ससुराल पक्ष से कई दफा बात कर उन्हें समझाया भी गया, लेकिन गत सोमवार को बेटी की मौत हो गई। मृतका की माता का कहना है कि बेटी के जहर निगलने की सूचना भी ससुराल पक्ष से नहीं, बल्कि किसी अन्यों से मिली।

पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन आज दिन तक पुलिस द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की। आज भी आरोपी खुले घूम रहे हैं। जब तक आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

एएसपी ऊना प्रवीण कुमार धीमान ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई हुई है, जिसके बाद उन्हें जांच में शामिल कर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस निष्पक्ष तौर पर मामले की जांच कर रही है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल हिट एंड रन का मामलाः युवक के परिजन बोले गांव के ही युवक ने मौत के घाट उतारने के इरादे से, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

Spaka Newsऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव मदनपुर के चौंक पर कार सवार युवक ने एक अन्य युवक को हिट करने का मामला सामने आया है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी वारदात कैद भी हो गई और अब सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो जमकर वायरल हो रही […]

You May Like