हिमाचल के मंडी जिला में एक किशोर की मौत हो गई। मंडी के शहरी क्षेत्र के खलियार वार्ड में एक किशोर के अचानक गिर जाने से मौत होने का मामला सामने आया है। मौत के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई है। लेकिन मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा। किशोर की पहचान हषुल शर्मा (15) के रूप में हुई है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।
सीसीटीवी कैमरा की रिकार्डिंग में यह साफ देखा जा रहा है कि खलियार क्षेत्र की गली में दो लड़के फुटबॉल खेल रहे थे। इसी दौरान भागते-भागते एक किशोर अचानक साथ लगी गाड़ी पर गिर गया। उधर’ वहां ये गुजर रही एक किशोर को बेहोशी की हालत में देखा तो काफी देर तक वह उसे सहलाती रही। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उसको तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि किशोर के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई है, लेकिन मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा।
हिमाचल : काॅलेज जा रही छात्रा के साथ सिरफिरे ने की मारपीट.............
Sat Nov 13 , 2021