हिमाचल के कुल्लू से केलांग जा रही HRTC की बस सड़क से अनियंत्रित होकर बाहर निकल गई। बताया जा रहा है कि इस बस में 35 यात्री सवार थे जो बाल-बाल बच गए। हादसा लाहौल घाटी के दालंग में हुआ। जहां केलांग की ओर जा रही HRTC बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई। बस पहाड़ी पर अटकने से खाई में गिरने से बच गई।
स्थानीय लोगों की माने तो अगर बस खाई में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के दौरान बस में बैठे यात्रियों में एकाएक अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में बस में बैठे कई यात्रियों को चोटें पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि बस में बैठे यात्रियों में ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। हालांकि अधिकतर लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन 8-9 के करीब लोगों को चोटें पहुंची हैं।
उधर, HRTC के RM अंछित का कहना है कि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हो सकता है तकनीकी कारणों से बस अनियंत्रित हुई हो, लेकिन बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। जिनमें कुछ लोगों को हल्की चोटें पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। जिसके लिए तकनीकी कमेटी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। उसके बाद ही हादसे के कारणों का असली पता चल पाएगा।