हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। एक निजी बस के पिछले दोनों टायर बाहर निकल गए। गनीमत रही कि परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बस को रुकवा दिया, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। जानकारी के अनुसार निजी बस सोलन-मिनस मार्ग पर कुपवी से शिमला जा रही थी। सुबह करीब नौ बजे बस जब चाढ़ना के पास पहुंची तो बस के पिछले दोनों टायर बाहर निकल गए।
इस पर परिचालक की नजर गई जो सीटी बजाकर तुरंत बस रुकवा दी। बस की रफ्तार कम होने और बस परिचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि, थोड़ी देर के लिए सवारियों में हड़कंप मच गया था। बाद में टायर की मरम्मत कर बस को रूट पर भेजा गया। गौरतलब है कि जिले के ग्रामीण इलाकों में सड़कें संकरी हैं। ऐसे में वाहनों को आवागमन में दिक्कतें आती रही हैं।