हिमाचल : चलती बस के निकले टायर, परिचालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। एक निजी बस के पिछले दोनों टायर बाहर निकल गए। गनीमत रही कि परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बस को रुकवा दिया, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। जानकारी के अनुसार निजी बस सोलन-मिनस मार्ग पर कुपवी से शिमला जा रही थी। सुबह करीब नौ बजे बस जब चाढ़ना के पास पहुंची तो बस के पिछले दोनों टायर बाहर निकल गए।

इस पर परिचालक की नजर गई जो सीटी बजाकर तुरंत बस रुकवा दी। बस की रफ्तार कम होने और बस परिचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि, थोड़ी देर के लिए सवारियों में हड़कंप मच गया था। बाद में टायर की मरम्मत कर बस को रूट पर भेजा गया। गौरतलब है कि जिले के ग्रामीण इलाकों में सड़कें संकरी हैं। ऐसे में वाहनों को आवागमन में दिक्कतें आती रही हैं। 


Spaka News
Next Post

Breaking News: हिमाचल प्रदेश में कांस्टेबल की भर्ती के लिए ली गई लिखित परीक्षा रद्द.......

Spaka Newsमुुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में 27 मार्च, 2022 को हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी की भर्ती के लिए सभी जिलों में आयोजित हुई लिखित परीक्षा को कुछ शंकाओं के कारण रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा […]

You May Like