ऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, मुख्य आरोपी का साझीदार और रिश्ते में उसका साला निखिल सोनी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. घटना के बाद पुलिस विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को पंजाब के कस्बा नंगल निवासी मुख्य आरोपी रोहित सूरी की सरगर्मी से तलाश थी.
पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है. अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड में अब तक 11 महिलाओं की जान जा चुकी है, जबकि कुछ अन्य घायल जिंदगी और मौत के बीच रीजनल अस्पताल ऊना और पीजीआई चंडीगढ़ में जुड़ रहे हैं. गिरफ्तार रोहित सूरी पर आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से इस पटाखा उद्योग को चलाया और जो बाद में दर्जन भर लोगों की जान भी लील गया.
पुलिस के मुताबिक, रोहित सूरी ने औद्योगिक क्षेत्र में सिंगल विंडो क्लीयरेंस के जरिए पटाखा उद्योग स्थापित कर लिया था, लेकिन रोचक बात यह थी कि इस उद्योग के संबंध में किसी भी विभाग से एनओसी तक नहीं दी गई. सिंगल विंडो क्लीयरेंस के माध्यम से जिस स्थान पर पटाखा उद्योग स्थापित किया गया वहां पर पहले कपड़ा उद्योग हुआ करता था, इसमें रेडीमेड कपड़े तैयार किए जाते थे. कपड़ा उद्योग को खरीद कर रोहित सूरी ने यहां पर जय गुरु जी नाम से पटाखा उद्योग स्थापित कर दिया और बाकायदा इसके लिए जीएसटी नंबर लेकर सेल परचेज भी शुरू की गई.