हिमाचल : पशुपालन विभाग में कार्यरत चौकीदार ने उठाया खौफनाक कदम, जाने पूरी खबर …………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी जिला के पशुपालन विभाग #Animal Husbandryके सब डिविजन सुंदरनगर अस्पताल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रहीहै। जिसमे अस्पताल #HOSPITALमें तैनात चौकीदार ने फंदा लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हंसराज पुत्र भगतु राम गांव सापड़ी सरकाघाट के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दीहै। मृतक पशुपालन विभाग के अस्पताल में पिछले 6-7 वर्षों से चौकीदार के पद पर कार्यरत था।

बुधवार सुबह उनके बेटे सचिन ने उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया। लेकिन दूसरी ओर से फोन नहीं उठाया गया। इस पर सचिन ने अस्पतालमें ही कार्यरत फार्मासिस्ट पूजा को काल कर जानकारी दी।पूजा अस्पताल में ही हंसराज के कमरे के पास पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। किसी अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने अस्पताल के अन्य स्टाफ सदस्यों को सूचित करने के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पुलिस कीमौजूदगी में जब दरवाजे को तोड़कर खोला गया तो हंसराज पंखे की हुक से लटकता हुआ पाया गया। स्वजनों को इसकी सूचना दी गई। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। #DSP डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। क्षेत्र में चर्चा है कि आखिर कर्मी ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल : अवैध पटाखा फैक्टरी मालिक मुंबई से गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर ...............................

Spaka Newsऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, मुख्य आरोपी का साझीदार और रिश्ते में उसका साला निखिल सोनी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. घटना के बाद पुलिस विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन […]

You May Like