हिमाचल प्रदेश में 2 दिन फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग केंद्र शिमला के अनुसार 16 और 17 दिसंबर को मौसम खराब बना रहेगा तथा चोटियों पर जहां हिमपात होगा तो वहीं कई क्षेत्रों में बारिश की भी संभावना है।
हालांकि आज और कल समूचे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के क्षेत्रों में धूप खिलेगी। तो वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में ठंड का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में तो लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
लाहौल-स्पीति में बीते दिनों हुए भारी हिमपात के बाद से अभी तक भी जनजीवन पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट पाया है। जिला में अभी भी दर्जनों सड़कों पर वाहनों के पहिए थमे हुए हैं तथा पेयजल योजनाएं भी प्रभावित है। अब अगर ऐसे में एक बार फिर से बर्फबारी होती है तो लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।