मुख्यमंत्री ने फोरलेन परियोजना के लिए 815.686 करोड़ रुपये स्वीकृत करने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने एनएच-20 (नया एनएच-154) के पठानकोट-मण्डी सेक्शन के थानपुरी से परौर सेक्शन के पुनर्वास और उन्नयन के लिए 815.686 करोड़ रुपये स्वीकृत करने पर केन्द्र सरकार और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि यह परियोजना 21 महीने की अवधि के भीतर पूरी हो जाएगी और इससे यात्रियों का समय बचने के अलावा उन्हें आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन के साधन सीमित होने से हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों के लिए सड़कों को जीवन रेखा माना जाता है और राज्य सरकार सड़कों और पुलों के निर्माण को सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल : नगर परिषद में डीजल घोटाले में JE व चालक बर्खास्त,पढ़े पूरी खबर

Spaka Newsदेश की दूसरी सबसे पुरानी नगर परिषद (Municipal Counsil Nahan) में डीजल व पैट्रोल में लाखों के घोटाले (Scam) की तस्दीक हो गई है। सरकार ने मामले में कड़क एक्शन लिया है। आरोप  साबित होने पर सरकार ने निर्णय लिया कि आउटसोर्स कर्मचारी को बर्खास्त किया जाए। साथ ही […]

You May Like