हिमाचल में कागज की तरह पानी में तैर रहा पत्थर, देखने के लिए उमड़ी भीड़- जानें कारण ……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ वक्त से कई जगहों पर पत्थर बरामद किए जा रहे हैं, जो पानी में डूबने के बाजय उस पर तैर रहे हैं। पहले कांगड़ा जिले के ज्वाली में पौंग जलाशय में इस तरह के पत्थर बरामद हुए थे, तो अब हमीरपुर जिले के तहत आती ग्राम पंचायत पांडवी के गांव मैड में इस तरह का पत्थर बरामद हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह पत्थर मैड गांव में रहने वाले एक परिवार को खेतों में काम करते हुए बरामद हुआ है। जब उन्होंने इस पत्थर को पानी में डाला तो वे नीचे बैठने के बजाय पानी की उपरी सतह पर तैरने लगा। यह देखकर वह हैरान रह गए।

पत्थर के पानी में तैरने की सूचना पाकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह पत्थर किसी चमत्कार से कम नहीं है। लोग इस पत्थर को रामसेतु से जोड़कर भी देख रहे हैं।

भूगर्भ शास्त्र वैज्ञानिकों की मानें तो पत्थर अपनी अलग संरचना तथा गुणों के कारण पानी में तैरते हैं। इन पत्थरों में प्यूमिक स्टोन तथा सैंड स्टोन शामिल हैं। बता दें कि पानी में अकसर वो पत्थर तैरते हैं जिनका आयतन पानी से कम होता है, जिनका आयतन पानी से ज्यादा होता है वे पानी में डूब जाते हैं।

इसके अलावा कुछ विशेष पत्थर ऐसे भी होते हैं जिनमें गुहाएं पाई जाती है, जो इतनी ज्यादा मात्रा में होती हैं कि पूरा का पूरा पत्थर ठोस दिखाई देता है। परंतु वजन के मामले में ऐसे पत्थर हल्के होते हैं।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 1 मई 2022, Aaj Ka Rashifal 1 May 2022: माह के पहले दिन इन राशियों के धन व पद में होगी बढ़ोतरी, विरोधी होंगे परास्त

Spaka Newsआज वैशाख शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और रविवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज का पूरा दिन पार कर देर रात 3 बजकर 25 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 3 बजकर 19 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा। साथ ही आज रात 10 बजकर 11 मिनट तक भरणी नक्षत्र […]

You May Like