प्रदेश सरकार विधवा पुनर्विवाह अनुदान योजना की राशि एक लाख रुपये करने पर कर रही विचार: मुख्यमंत्री

Avatar photo Spaka News
Spaka News

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि वर्तमान राज्य सरकार विधवा पुनर्विवाह अनुदान योजना के अन्तर्गत प्रदान की जा रही अनुदान राशि को 65,000 से रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने पर विचार कर रही है। सरकार की इस पहल से विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ उनका पुनर्वास भी सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को मंजूरी के लिए शीघ्र ही प्रदेश मंत्रिमण्डल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने इन वर्गों के सम्मानजनक और सशक्त जीवनयापन के उद्देश्य से नवीन और कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।


Spaka News
Next Post

एसजेवीएन ने 50,000 करोड़ रुपए की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषणार्थ आरईसी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

Spaka Newsश्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने बताया कि एसजेवीएन नेआरईसी के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। आरईसी ने एसजेवीएन और इसकी अधीनस्‍थकंपनियों और संयुक्त उपक्रमों की परियोजनाओं को 50,000/- करोड़ रुपए की सीमा तक वित्तपोषित करनेपर सहमति व्यक्त की है।श्री नन्‍द लाल शर्मा […]

You May Like