लंबागांव (कांगड़ा)। विकास खंड लंबागांव की टंबर पंचायत के मझोटी गांव में एक नर कंकाल मिला है। यह नर कंकाल के घर में रहने वाले व्यक्ति का ही था, जिसे उसके बेटे ने मंगलवार को देखा। अभी तक यह पता नहीं चला है कि व्यक्ति की मौत कब और कैसे हुई है। जबकि उसकी पत्नी के साथ पिछले कई सालों से न्यायालय में मामला चला हुआ था। इसकी पहचान विजय कुमार (60) के तौर पर हुई। विजय दो सालों से न्यायालय में पेश भी नहीं हुआ था। पुलिस ने नर कंकाल को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार टंबर पंचायत के मझोटी गांव के विजय कुमार का बेटा मंगलवार को घर आया। उसने घर खोलकर देखा तो अंदर नर कंकाल पड़ा हुआ था। जिसे उसके बेटे ने सामान व कपड़ों से पहचान लिया कि यह नर कंकाल उसके पिता का है। जबकि उसके पिता की मौत कब हुइ, इसका अभी पता नहीं चल पाया। बताया गया कि विजय घर में अकेला रहता था। जबकि उसकी पत्नी अपने बेटों के साथ पालमपुर में रहती है। बेटे ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया है। सूचना मिलते ही डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया भी मौके पर पहुंच गए। लंबागांव पुलिस ने मामला दर्ज करके कंकाल को कब्जे में लेकर के फोरेंसिक जांच के लिए टांडा भेज दिया है।उधर, डीएसपी बीडी भाटिया ने कहा कि मौत के असली कारणों का पता फोरेसिंक जांच और अन्य तथ्यों से लगेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।