शिमला। हिमाचल में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है। प्रदेश में एसजेवीएन लिमिटेड 308 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने आवेदन मांगे हैं। बता दें कि भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के सयुंक्त उपक्रम और मिनीरत्न कंपनी एजेवीएन लिमिटेड ने इन पदों को भरने के लिए दो अलग अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना के विवरणों को ध्यान से पढ़ लें। आईए इन पदों पर भर्ती की पूरी डिटेल के बारे में जानते हैं।
किस कंपनी में हो रही भर्ती
एजेवीएन लिमिटेड कंपनी ने भर्ती के लिए जारी की दो अधिसूचनाएं
कितने पदों पर होगी भर्ती
एजेवीएन लिमिटेड कंपनी 308 पदों पर करेगी भर्ती
किन पदों पर होगी भर्ती
फील्ड इंजीनियर और फील्ड ऑफिसर के कुल 153 पदों पर होगी भर्ती। वहीं 155 पद जूनियर फील्ड इंजीनियर और जूनियर फील्ड ऑफिसर के भरे जाएंगे।
कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 18 सितंबर से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर रखी गई है।
कैसे करना होगा आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट sjvnindia.com पर जाकर आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को पहले वेबसाइट में जाकर पहले करियर सेक्शन में जाना होगा। उसके बाद संबंधित विज्ञापन संख्या सेक्शन में एक्टिव आवेदन लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई करना होगा।
क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता
फील्ड इंजीनियर और फील्ड ऑफिसर के पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण या प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन प्राप्त किया होना चाहिए। इसी प्रकार जूनियर फील्ड इंजीनियर और जूनियर फील्ड ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा या सम्बन्धित विषय में स्नातक/पीजी उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदन कर्ता की आयु सीमा
दोनों ही भर्तियों के लिए अधिकतम आयु सीमा आवेदन की आखिरी तारीख यानी 9 अक्टूबर, 2023 को 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
- SJVN भर्ती 2023 (112/2023) अधिसूचना लिंक देखने को यहां क्लिक करें
- SJVN भर्ती 2023 (113/2023) अधिसूचना लिंक देखने को यहां क्लिक करें
- SJVN भर्ती 2023 आवेदन करने को यहां क्लिक करें