एसजेवीएन ने 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

Avatar photo Spaka News
Spaka News

एसजेवीएन ने कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
इस वर्ष की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग” है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डी.
दास, कार्यकारी निदेशक सहित समारोह में श्री वी. शंकरनारायणन, कार्यकारी निदेशक, श्री
सी.एस. यादव, महाप्रबंधक और एसजेवीएन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के
लिए नारा लेखन और योग आसनों पर वीडियो क्लिप प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। श्री
डी. दास ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ विजेताओं के मध्‍य पुरस्कार वितरित किए।
सभी कर्मचारियों के लाभार्थ ईशा फाउंडेशन के श्री हार्दिक गुप्ता द्वारा एक विशेष योग सत्र
का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर श्री दास ने कहा कि एसजेवीएन अपने कर्मचारियों और अन्य
हितधारकों के कल्याणार्थ महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। वेलनेस कैंप, योग कार्यशाला आदि के
आयोजन जैसी विभिन्न पहलें हमारे दैनिक जीवन में योग के महत्व के संबंध में जागरूकता
उत्‍पन्‍न करने में सहायक रही हैं। उन्होंने स्‍वस्‍थ रहने के महत्व को दोहराया और इस
स्थिति को प्राप्त करने के लिए योग के महत्व पर बल दिया।
 
एसजेवीएन की सभी परियोजनाओं/इकाइयों/कार्यालयों में भी 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग
दिवस मनाया गया। इस अवसर को मनाने के लिए, विभिन्न परियोजनाओं/इकाइयों/कार्यालयों
में कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं
का आयोजन किया गया।


Spaka News
Next Post

आउटसोर्स व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाताओं को 20 दिनों का सवैतनिक अवकाश प्रदान करने की अधिसूचना जारी

Spaka Newsप्रदेश सरकार ने राज्य के विभिन्न स्कूलों में राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे (नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के अन्तर्गत कार्य कर रहे आउटसोर्स व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाताओं को 20 दिनों का सवैतनिक अवकाश प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी […]

You May Like