हिमाचल : बेटी के दिल में छेद ,मां ने गहने तक बेचे, अब खर्च चलाना भी मुश्किल ,मदद के लिए हाथबड़ाय

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कई बार कुदरत भी इन्सान के समक्ष ऐसी परिस्थितयां पैदा कर देती है कि वह न चाहते हुए भी दूसरों से मदद की अपेक्षा रखता है। उसे यही उम्मीद होती है कि दानी सज्जन आगे आएंगे और उसकी मदद करेंगे। इससे वह अपने स्वजन का इलाज करवा सकेगा।

मंडी जिला के सुंदरनगर हलके के तहत धार गांव की 22 वर्षीय मनीषा के दिल में छेद है। मनीषा 12 दिन से इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में दाखिल है। परिवार की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। मजबूरी में पढ़ाई भी छूट गई है। मनीषा के पिता दिव्यांग व बेरोजगार हैं। इलाज के लिए गहने तक बिक चुके हैं।अस्पताल में दवा का खर्च चलाना भी अब मुश्किल हो रहा है।

मनीषा की जो दवाएं उसे कुछ राहत दे सकती हैं, वे भी काफी महंगी हैं। हर माह मनीषा की दवाइयों का खर्चा 15 से 20 हजार रुपए तक हो रहा है। बीमारी के कारण बेटी की पढ़ाई तक छूट गई है। अगर एक टाइम भी दवा न दी जाए तो उसके शरीर का रंग नीला पड़ने लगता है।

महिला ने कहा कि बेटी के इलाज के लिए उसने अपने सभी गहने तक बेच दिए हैं। महिला का पति भी अपंग है और बेरोजगार है। लीला देवी ने बताया कि वह खुद भी बीमार रहती है। घर में गरीबी के कारण अब राशन लेने की भी दिक्कत होने लगी है। उसने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि वह उसकी बेटी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से फंड उपलब्ध करवाएं ताकि बेटी को इस बीमारी से कुछ राहत मिल सके। महिला का कहना है कि वह काफी ज्यादा परेशान है क्योंकि अब दवाइयां खरीदने के लिए पैसे भी नहीं बचे हैं।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल : शहीद अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह पहुंची घर, बैंडबाजे के साथ किया स्वागत .......

Spaka Newsअरुणाचल के केमांग में हिमस्खलन की चपेट में आकर बलिदान हुए बिलासपुर जिले के घुमारवीं  उपमंडल के सेऊ गांव के जांबाज सैनिक अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह हादसे के आठवें दिन घर पहुंच गई। पूरा क्षेत्र चीखो-पुकार से गूंज उठा। स्‍वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पठानकोट से करीब […]

You May Like