वोटिंग से एक दिन पहले BJP ने हिमाचल कार्यकारिणी के सदस्य अनु ठाकुर को पार्टी से निकाला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को मतदान होने हैं। इससे एक दिन पहले बीजेपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनु ठाकुर (आनी) को पार्टी से निकाल दिया है। ठाकुर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से बीजेपी ने निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर श्रीमती अनु ठाकुर की प्राथमिक सदस्यता को तुरंत प्रभाव से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

इससे पहले पार्टी ने प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर, निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष शर्मा, विधायक होशियार सिंह, कुल्लू से पार्टी उपाध्यक्ष राम सिंह और ज्वालामुखी से अतुल कौशल, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार, पूर्व विधायक तेजवंत नेगी, किशोरी लाल, मनोहर धीमान और केएल ठाकुर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।


Spaka News
Next Post

एसआईयू टीम ने एक नशा तस्कर के घर पर रेड कर चिट्टे की खेप बरामद की.........

Spaka Newsबिलासपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 67.52 ग्राम चिट्टा बरामद बिलासपुर में पुलिस ने सदर थाना पुलिस ने शहर के लुहनू खैरियां में 67.52 ग्राम चिट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. चिट्टे की कीमत बाजार में 5 से 6 लाख बताई जा रही है. पुलिस […]

You May Like