सिरमौर हाटी विकास मंच ने राज्यपाल से भेंट की

Avatar photo Spaka News
????????????????????????????????????
Spaka News

हाटी विकास मंच के पदाधिकारियों ने प्रधान प्रदीप सिंगटा के नेतृत्व में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से आज राजभवन में भेंट की। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलवाने में सहयोग के लिए राज्यपाल का आभार प्रकट किया। मंच ने राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भी दिया, जिसमें हाटी समुदाय ने प्रधानमंत्री का विशेष आभार व्यक्त किया है।
राज्यपाल ने मंच के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि लंबे संघर्ष के बाद उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि सिरमौर के गिरिपार की जनता को अब अपनी प्राचीन संस्कृति का बेहतर संरक्षण व संवर्द्धन करना चाहिए।
  प्रदीप सिंगटा ने कहा कि उन्हें जनजातीय दर्जा दिलाने में हर वर्ग का सहयोग प्राप्त हुआ है। इस अभियान में राज्यपाल द्वारा दिये गये मार्गदर्शन एवं स्नेह के लिए वह आभार व्यक्त करते हैं। हाटी समुदाय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा उन्हें यह संवैधानिक अधिकार प्रदान करने के लिए कृतज्ञ है।
इस अवसर पर सिरमौर हाटी विकास मंच के मुख्य प्रवक्ता डॉ. रमेश सिंगटा, बी.एन. भारद्वाज, रविन्द्र जस्टा, मुकेश ठाकुर, पवन शर्मा व सुरेंद्र ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल का आपदा राहत कोष में सहायता देने के लिए आभार जताया

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश मंे भारी बारिश से आई आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को 11 करोड़ रुपये की सहायता राशि आपदा राहत कोष के लिए प्रदान की है।  उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल […]

You May Like