शिमला के कालीबाड़ी में 19 जून होगी गायन प्रतियोगिता,15 वर्ष से ऊपर के कलाकार बन सकते हैं हिस्सा

Avatar photo Vivek Sharma
Featured Video Play Icon
Spaka News

शिमला : शिमला के कालीबाड़ी हॉल में A2G Beats & Notes Music Label की ओर से 19 जून को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में गायकी का शौक रखने वाले 15 वर्ष से ऊपर की आयुवर्ग के हिमाचली गायक अपनी कला का हुनर दिखा सकते हैं । इस प्रतिस्पर्धा के लिए 299 रुपए का पंजीकरण शुल्क रखा गया है जबकि प्रदेश की किसी भी अकादमी से संगीत का पशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों के लिए केवल 100 रुपए पंजीकरण शुल्क रखा गया है । इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी को A2G के बैनर तले गाने का मौका मिलेगा । A2G की संस्थापक व प्रतियोगिता की आयोजक बबीता ने प्रदेश के गायक कलाकारों को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने की अपील की । इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक कलाकार मोबाइल नंबर 9975479000 पर सम्पर्क कर सकते हैं  ।


Spaka News
Next Post

केदारनाथ घूमने गए पालमपुर के पांच युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौके पर मौत

Spaka Newsपालमपुर उपमंडल के अंतर्गत सुलह क्षेत्र के साथ लगती फरेड पंचायत के जस्सूं व सालन गांव से उत्तराखंड केदारनाथ घूमने गए पांच युवकों की कार देहरादून के पास शनिवार सुबह ही दुर्घटनाग्रस्त होने से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन गम्भीर घायल हो गए। तीन गंभीर […]

You May Like