शिमला लिफ्ट के पास एक एचआरटीसी की बस के इंजन में लगी आग, बाल बाल बचे यात्री… देखें वीडियो

Avatar photo Vivek Sharma
Featured Video Play Icon
Spaka News

हिमाचल की राजधानी शिमला में लिफ्ट के पास HRTC बस में अचानक आग लग गई। हालांकि, इसमें सवार यात्रियों को समय पर उतार दिया गया था। जानकरी के अनुसार जैसे ही ड्राइवर ने लिफ्ट के समीप सवारियों को उतारने के लिए बस रोकी, अचानक से इंजन से धुंआ उठने लगा। ड्राइवर को शक हुआ तो इसमें सभी सवारियों को उतार दिया गया। अचानक से आग इतनी भयानक हो गई कि पूरे एरिया को खाली करवाना पड़ा।

फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। छोटा शिमला और मालरोड़ से फायर टेंडर को मौके पर बुलाया गया था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्टार्ट करते ही इंजन में स्पार्क हो गया। जिसके चलते शॉर्ट सर्किट होते ही आग लग गई। बस में आग लगने के चलते कार्ट रोड पर दोनों तरफ का ट्रैफिक पहले रोका गया था, अब इसे फिर से सुचारू कर दिया गया है।

HRTC के GM ट्रैफिक देवासेन नेगी का कहना है कि सुबह ये बस स्कूल बच्चों को लेने के लिए रूट पर गई थी। इसके बाद पुजारली रूट से ओल्ड बस स्टैंड आ रही थी। ये बस 2009 में खरीदी गई थी। उनका कहना है कि इस पूरे मामले की जांच होगी।फिलहाल आग लगने के क्या कारण रहे, इसका पता मैकेनिकल जांच के बाद ही लगेगा।


Spaka News
Next Post

सड़कें होंगी चकाचक: सड़कों की टायरिंग के लिए सीएम ने जारी किए10 करोड़: पढ़ें पूरी खबर….

Spaka Newsनगर निगम चुनावों से पहले शिमला शहर की सड़कों की टायरिंग के लिए सीएम ने 10 करोड़ किए जारी, बोले चुनाव के लिए हमेशा रहते हैं तैयार…. शिमला शहर की सड़कों की दशा सुधारने के लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। इस राशि से […]

You May Like