सोलन में मात्र 24 घंटे में ही दूसरी बार पलटा तेल से भरा टैंकर,4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त…..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन : शामती बाईपास पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 24 घंटे के अंदर डीपीएस स्कूल के समीप तेल से भरा कैंटर पलट गया। इस दौरान अगर बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट हो जाता तो कैंटर में आग लग सकती थी। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 3:00 बजे चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे तेल से भरे कैंटर की डीपीएस स्कूल की उतराई में ब्रेक फेल हो गई।

कैंटर पहले बिजली के पोल से टकराया, इसके बाद डंगे के साथ पार्क की गई चार गाड़ियों पर पलट गया। जिसकी वजह से गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। एक सेंट्रो कार पूरी तरह से इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि एक सूमो गाड़ी व एक इयोन कार को भी नुकसान हुआ है। इसके अलावा एक अल्टो गाड़ी भी कैंटर के नीचे दब गई ।  डंगे के साथ दो अन्य वाहन भी पार्क थे, जिन्हें हल्का नुकसान हुआ है।  

बताया जा रहा है कि इस कैंटर में 12000 लीटर डीजल व पेट्रोल भरा था। खास बात यह है कि बिजली के पोल से टकराने के बाद तारों का कनेक्शन मुख्य लाइन से डिस्कनेक्ट हो गया। यदि बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट हो जाता तो कैंटर में आग लग सकती थी। कैंटर जिस जगह पर पलटा है, वहां से दुर्गा पब्लिक स्कूल का भवन मात्र 10 मीटर की दूरी पर है। 

  मंगलवार को भी बिल्कुल इसी जगह पर तेल से भरा एक कैंटर ब्रेक छोड़ गया था, तथा सामने दुर्गा पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग में जा टकराया। जिस जगह पर यह हादसे हो रहे हैं, वहां पर उतराई में तीखा मोड़ है, जिसकी वजह से ब्रेक फेल होने का खतरा बढ़ जाता है। 


Spaka News
Next Post

देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी ने पहली बार घर पर ही किया मतदान

Spaka Newsदेश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी ने बुधवार को पहली बार किन्नौर के कल्पा में अपने घर पोस्टल बैलेट से मतदान किया। अपने अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते ही उन्होंने घर से ही मतदान करने का निर्णय लिया था। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी किन्नौर […]

You May Like