हिमाचल में स्क्रब टायफस की दस्तक, IGMC सहित अस्पतालों में आने लगे मामले………….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल में स्क्रब टाइफस बीमारी ने दस्तक दे दी है प्रदेश के अस्पतालों में स्क्रब टाइफस के मामले सामने आ रहे हैं। शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में अब तक 21 मामले इस माह आ चुके है जबकि 11 मामले जुलाई महीने सामने आए थे। वहीं सितंबर महीने में सबसे ज्यादा मामले आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है और इस बीमारी से निपटने के लिए सभी अस्पताल के प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में हर रोज स्क्रब टायफस के मामले आ रहे हैं। 

प्रदेश सरकार में सीपीएस संजय अवस्थी ने कहा कि बरसात के मौसम में स्क्रब टायफस के मामले हर साल बढ़ते हैं, लेकिन इस बार काफी कम मामले सामने अभी तक आए हैं। हालांकि सितंबर महीने में सबसे ज्यादा मामले आते हैं। ऐसे में इस बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। अस्पतालों में दवाइयों के साथ ही अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं।

उन्होंने कहा कि इस बीमारी को लेकर पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है और लक्षण आने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर इसकी जांच अवश्य करवाएं। इसके अलावा आई फ्लू के मामले भी प्रदेश में आ रहे हैं, इससे निपटने के लिए भी अस्पतालों को भी जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।


Spaka News
Next Post

शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला से मारपीट, पीड़िता ने पुलिस कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप फूट-फूट कर रोते सुनाया दुखड़ा...........

Spaka Newsऊना : उत्तर प्रदेश की एक महिला ने पुलिस के खिलाफ महिला थाना में मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि वह अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। लेकिन पुलिस ने उसके साथ मारपीट की। जबकि पुलिस कर्मचारियों का आरोप है कि महिला ने थाने […]

You May Like