सावधान: लड़की के नाम और फोटो के सहारे कर ली लाखों रुपयों की ठगी,पुलिस ने महज तीन दिनों के अंदर सुलझाया मामला ……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

अर्की पुलिस थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ मोबाइल विडियो वायरल करने के एवज में लाखों रुपए की ठगी मामले में अर्की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को 3 दिनों के भीतर राज्यस्थान से दबोच लिया है। जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर उसे 7 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया है।

मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय सलीम खान पुत्र सपत खान निवासी रामगढ़ जिला अल्वर राजस्थान जो बीते सोमवार सुबह करीब 9 बजे बैंक में पैसे निकलवाने ही जा रहा था उसे पुलिस टीम ने दबोच लिया।उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को कंडाघाट कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 7 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य साथियों को भी जल्द ही सलाखों के पीछे धकेला जाएगा। उन्होंने मोबाइल यूजर्स से अपील की है कि सोशल मीडिया में वीडियो कॉल गिरोह सक्रिय हुआ है ऐसे मामले में पैसे ना लुटाएं और स्थानीय पुलिस थाना से सहायता ले।


Spaka News
Next Post

Himachal : पंचायत उप प्रधान पर हमला, गैंती से हमले के बाद ढांक में गिरने की तस्वीर........

Spaka News सोलन : दाड़लाघाट की ग्राम पंचायत रौडी में उप प्रधान पर जानलेवा हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पहले उप प्रधान को थप्पड़ मारे जा रहे हैं। इसके बाद उप प्रधान पर गैंती से हमला कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे उस समय […]

You May Like