जिला कुल्लू की डोभी पैराग्लाइडिंग साइट पर पैराग्लाइडिंग के दौरान हुई दुर्घटना में पर्यटक की मौत हो गई है। थाना पतलीकूहल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पैराग्लाइडिंग साइट से पायलट ने उड़ान भरी, मगर थोड़ी दूर जाने पर ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पुणे महाराष्ट्र के रहने वाले 30 वर्षीय सूरज की मौके पर मौत हो गई जबकि पाायलट को आंशिक चोटें आई हैं। पर्यटक के शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया है व उसके परिवार को सूचित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज व उसके दोस्त कुल्लू-मनाली घूमने के लिए आए थे व आज ही वे पैराग्लाइडिंग करने डोभी पहुंचे थे। हादसे में घायल पायलट ने बताया है कि लाख कोशिशों के बाद भी वह पर्यटक को नहीं बचा पाया।
पायलट के अनुसार सेफ्टी बैल्ट की जानकारी पर्यटक को दे दी गई थी लेकिन अचानक सेफ्टी बैल्ट खुल गई। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पर्यटक के शव को कुल्लू अस्पताल में रखा गया है। पतलीकूहल थाने के अंतर्गत आईपीसी की धारा 336, 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।