शिमला : उपमंडल में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए कैदी को पुलिस ने शिमला शहर के आईएसबीटी बस अड्डे के पास दबोचा है। आरोपी ठियोग कोर्ट रूम के बाहर से पुलिस कर्मी को धक्का देकर फरार हो गया था, लेकिन शनिवार देर रात आईएसबीटी के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकास शर्मा नाम के आरोपी को ठियोग कोर्ट की ओर से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। इसको लेकर पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को बीते 23 दिसंबर को ठियोग कोर्ट में पेश किया गया था।
ठियोग कोर्ट ने आरोपी को शिमला के कंडा जेल में रखने के आदेश दिए। जैसे ही आरोपी को कोर्ट रूम से बाहर लाया गया, उसने पुलिस कर्मी को धक्का दिया और फरार हो गया। कैदी के फरार होने पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। उक्त आरोपी के बारे में सूचना मिली कि वह टूटीकंडी बस स्टैंड के पास है। इसके बाद पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपित के विरुद्ध ठियोग पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।