हिमाचल : पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार, ISBT में दबोचा……………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला : उपमंडल में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए कैदी को पुलिस ने शिमला शहर के आईएसबीटी बस अड्डे के पास दबोचा है। आरोपी ठियोग कोर्ट रूम के बाहर से पुलिस कर्मी को धक्का देकर फरार हो गया था, लेकिन शनिवार देर रात आईएसबीटी के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकास शर्मा नाम के आरोपी को ठियोग कोर्ट की ओर से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। इसको लेकर पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को बीते 23 दिसंबर को ठियोग कोर्ट में पेश किया गया था।

ठियोग कोर्ट ने आरोपी को शिमला के कंडा जेल में रखने के आदेश दिए। जैसे ही आरोपी को कोर्ट रूम से बाहर लाया गया, उसने पुलिस कर्मी को धक्का दिया और फरार हो गया। कैदी के फरार होने पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। उक्त आरोपी के बारे में सूचना मिली कि वह टूटीकंडी बस स्टैंड के पास है। इसके बाद पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपित के विरुद्ध ठियोग पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 


Spaka News
Next Post

<strong>राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की</strong>

Spaka Newsराज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज ऐतिहासिक रिज, शिमला में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि अटल जी सुशासन के प्रणेता थे। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर सुशासन के संकल्प को आगे बढ़ाने […]

You May Like