जिला कुल्लू के रियाडा में एक पेंटर शादी वाले घर से तीन लाख रुपये के गहने व 30,000 रुपये की नकदी चुराकर फरार हो गया।
सुरेंद्र कुमार ने गहने बहन की शादी के लिए बनवाए थे। बहन की शादी चार अगस्त को है। इन दिनों घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। रंग रोगन के लिए पेंटर लगाया था। पीडि़त परिवार के पास मोबाइल फोन नंबर के अलावा पेंटर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर पतलीकूहल पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
आरोपित की सिम व लोकेशन की जानकारी जुटाई जा रही है। बिट्टू प्रभाकर नाम का पेंटर दो-तीन दिन से घर की निचली मंजिल में काम कर रहा था। घर के सभी सदस्य ऊपर की मंजिल में रह रहे थे। आरोपित ने सोमवार को बताया कि वह किसी जरूरी कार्य से मल्लाह गांव जा रहा है। थोड़ी देर में लौट आएगा।
देर शाम तक वह नहीं आया। पीडि़त परिवार के सदस्य रात को घर की निचली मंजिल के दरवाजे बंद करने गए तो कमरे में रखी अलमारी खुली थी। अलमारी में रखे तीन लाख रुपये के सोने के गहने व 30 हजार रुपये नकद भी गायब थे। गहने व नकदी गायब देख पीडि़त परिवार के होश उड़ गए।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया फरार पेंटर का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बिना जान-पहचान किसी भी व्यक्ति को काम पर न रखें।