हिमाचल : Msc नर्सिंग परीक्षा में नाहन की बेटी “आरती थापा” ने पाया तीसरा स्थान

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

र्सिंग के क्षेत्र में नाहन की बेटी आरती थापा फलक छूने को बेकरार है। एमएससी नर्सिंग (Msc Nursing) के प्रथम वर्ष में समूचे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर आरती ने काबिलियत का सबूत दिया है। शमशेरपुर कैंट की रहने वाली आरती थापा ने एमएससी प्रथम वर्ष (MSc 1st Year) की परीक्षा में समूचे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर ना केवल माता-पिता, बल्कि शहर को भी गौरवान्वित किया है। अटल मेडिकल रिसर्च विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में आरती ने शानदार प्रदर्शन कर मुरारी लाल मेमोरियल स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग सोलन को भी गौरवान्वित किया है। आरती थापा ने 600 में से 517 अंक प्राप्त कर 86.16 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज में टॉप किया है।


खास बातचीत के दौरान आरती ने कहा कि शुरू से ही नर्सिंग प्रोफेशन का चाव रहा है। बीएससी के बाद एमएससी की पढ़ाई कर रही है। आरती थापा ने सफलता का श्रेय अपने पिता कमलेंद्र थापा व माता सुमन थापा को दिया है। उन्होंने बताया कि पांचवी तक की पढ़ाई शमशेर कैंट प्राथमिक पाठशाला में करने के बाद 12वीं की पढ़ाई कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से की है।
बता दे कि अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी द्वारा 24 मार्च को एमएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर का रिजल्ट घोषित किया गया था। जिसमें मुरारी लाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा शीतल शर्मा ने प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। कॉलेज के चेयरमैन चंद्र प्रकाश गुप्ता एवं कॉलेज के निदेशक अंकित गुप्ता ने आरती थापा व शीतल शर्मा को सफलता पर बधाई दी है।
उधर, सफलता पर फेसबुक पोस्ट में माध्यम से सिरमौर गोरखा एसोसिएशन ने भी आरती को बधाई दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : नशे में धुत देवर ने जूतों से की भाभी की पिटाई

Spaka Newsऊना : पुलिस थाना बंगाणा के तहत रायेपुर मैदान में नशे में धुत देवर ने अपनी भाभी की जूतों से पिटाई करने का मामला सामने आया है। मारपीट से महिला के सिर, मुंह व कंधो पर चोटें आई है। बताया जा रहा है कि प्रताड़ित महिला प्रीतो देवी निवासी रायपुर मैदान […]

You May Like