हिमाचल : हामटा से लापता इसराईली ट्रैकर किया रैस्क्यू, कैंपिंग साइट में मिला सुरक्षित……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू : पर्यटन नगरी मनाली से हामटा पास की पहाड़ियों में ट्रेकिंग पर निकले दो ट्रैकर में से एक लापता हो गया था, जिसे हेलीकॉप्टर से ट्रेस किया गया है। जानकारी के अनुसार युवक मनाली से दूर ट्रैकिंग पर निकले थे। जिनमें से एक बीती रात लाहौल के कोकसर पहुंच गया, लेकिन दूसरा रास्ते में ही लापता हो गया था। 

इजरायली एंबेसी की तरफ से हायर किए गए हेलीकॉप्टर की मदद से हामटा की पहाड़ियों में एक कैंप (टैंट) में ट्रैकर को ट्रेस कर लिया गया। अब ट्रैकर को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। युवकों की पहचान युवन कोहान (24) व रन (26) के रूप में हुई है। 

वहीं, पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि लाहौल स्पीति से ट्रैकर को हामटा की पहाड़ियों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से ट्रेस कर लिया है। वे यहां कुल्लू मनाली घूमने आए थे। दोनों 9 जून को मनाली से ट्रैकिंग पर हामटा की ओर निकले थे। यह दोनों हामटा ट्रैकिंग रूट में आपस में बिछड़ गए, जिस कारण यह दोनों रास्ता भटक गए।

इस दौरान युवन कोहान ने हिम्मत जुटाते हुए कोकसर तक का रास्ता खोज निकाला और यहां चेक पोस्ट को उनके साथ हुई इस घटना की जानकारी दी।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : चिंतपूर्णी से माथा टेककर पठानकोट जा रहे थे उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु, बस पलटने से 12 घायल

Spaka Newsकांगड़ा : माता चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन करके लौट रहे उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं की मिनी बस सड़क हादसे का शिकार हुई है. गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी और अन्यंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. हादसा देहरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कोटला बेहड़ के […]

You May Like