बिलासपुर : हिमाचल में एक शख्स अपनी पत्नी का वियोग सहन नहीं कर पाया। व्यक्ति ने पत्नी की मौत के करीब 25 दिन बाद कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है। मृतक की पत्नी ने 31 अगस्त को सलापड़ पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब मृतक महिला के पति ने अपने ही घर में कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्य कर ली।
बिलासपुर के डियारा में शख्स ने लगाया फंदा
बिलासपुर शहर के चेतना चौक के पास ही डियारा में एक व्यक्ति ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन से यह व्यक्ति अपने घर पर मौजूद नहीं था। शख्स चेतना चौक के साथ बने अपने दूसरे घर में पहुंच गया था।
खिड़की तोड़कर निकाला शव
मृतक व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय अनुज खजूरिया निवासी डियारा बिलासपुर के रूप में हुई है। मंगलवार को परिजन जब अनुज को देखने के लिए दूसरे घर में गए तो वहां दरवाजा अंदर से बंद था।जब उन्हांेने खिड़की से झांक कर देखा तो अनुज फंदे पर झूल रहा था। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
एक माह पहले पत्नी ने सलापड़ पुल से लगाई थी छलांग
व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि करीब एक माह पहले मृतक की पत्नी ने सलापड़ पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पत्नी ने पुल पर अपने चप्पल खोली और उसके बाद पर्स.दुपट्टा वहीं पर रख कर नदी में छलांग लगा दी थी।