हिमाचलः मिस्त्री का बेटा उड़ाएगा जेट-फाइटर प्लेन, सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बना अंगद सिंह………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी : वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के एनसीसी एयर विंग कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर रह चुके अंगद सिंह भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं। भारतीय वायु सेना अकादमी डुडीगल हैदराबाद में शानदार व गौरवमई पासिंग आऊट परेड में फ्लाइंग कैडेट अंगद सिंह को भारतीय वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर का रैंक प्रदान किया गया। इस अवसर पर बांग्लादेश वायु सेना के एयर चीफ मार्शल शेख अब्दुल हनन मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। एनसीसी वायु सेना विंग मंडी के फ्लाइंग ऑफिसर डाॅ. चमन लाल क्रांति सिंह ने कहा कि अंगद सिंह के फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेटों में भारी उत्साह है। अंगद सिंह वर्ष 2018 में गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली राजपथ में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ निदेशालय का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अंगद सिंह का चयन युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए भी हुआ था। 

फ्लाइंग ऑफिसर डाॅ. चमन ने कहा कि भारतीय वायु सेना में अधिकारी बनने से पूर्व अंगद सिंह का चयन ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) चेन्नई में बतौर स्थल सेना सैन्य अधिकारी प्रशिक्षण के लिए भी हुआ था। ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में सैन्य अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान ही अंगद सिंह ने भारतीय वायु सेना के देहरादून सर्विस सिलैक्शन बोर्ड में भाग लिया। अंगद सिंह भारतीय वायु सेना सर्विस सिलैक्शन बोर्ड देहरादून के मापदंडों पर खरे उतरे व उत्तीर्ण हुए। सर्विस सिलैक्शन बोर्ड देहरादून में शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक परीक्षाओं, साक्षात्कार व मेडिकल परीक्षण के बाद अंगद सिंह का चयन वायु सेना अकादमी हैदराबाद में बतौर भारतीय वायु सेना अधिकारी प्रशिक्षण के लिए हुआ। फ्लाइंग ऑफिसर अंगद सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, फ्लाइंग ऑफिसर डाॅ. चमन, विंग कमांडर देवाशीष डे, विंग कमांडर अनिल तिवारी के मार्गदर्शन व एनसीसी प्रशिक्षण को दिया। 

फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद अंगद सिंह वायु सेना कमान बेंगलुरु में सेवाएं देंगे। अंगद के पिता लखविंदर सिंह, माता वीरेंद्र कौर, छोटा भाई अनमोल सिंह व दादी गुरबचन कौर वायु सेना अकादमी हैदराबाद की पासिंग आऊट परेड के गौरवमयी पलों में विशेष रूप से उपस्थित रहे। फ्लाइंग ऑफिसर अंगद सिंह मंडी शहर के नजदीक सन्यारड़ गांव से संबंध रखते हैं। अंगद सिंह ने वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी से ग्रैजुएशन की है। हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कै. एसके शर्मा, विंग कमांडर देवाशीष डे, फ्लाइंग ऑफिसर डाॅ. चमन, फ्लाइंग ऑफिसर निशचल शर्मा व वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. वाईपी शर्मा ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल के जोगिंदरनगर में महिला की संदिग्ध मौत, पुलिस ने सास व पति को किया गिरफ्तार............

Spaka Newsजोगिंद्रनगर : सरोहली गांव की  24 वर्षीय सपना कुमारी मौत के मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर पति व सास को गिरफ्तार कर लिया गया है।  मृतका के भाई मनीष कुमार ने बताया कि 14 दिसंबर शाम 5 बजे उनकी बहन सपना कुमारी का फोन आया। फ़ोन पर मृतका की बात […]

You May Like