हिमाचल : एटीएम को काटकर 10 लाख कैश उड़ा ले गए शातिर……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला ऊना के पंडोगा में अज्ञात लूटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में सेंधमारी कर लाखों की नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया। बीती रात को करीब साढ़े 12 बजे हुई इस वारदात में लुटेरों ने पहले एटीएम मशीन के एक हिस्से को कटर से काट लिया। इसके बाद उसमें रखे कैश को लेकर रफूचक्कर हो गए। 

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना लिए। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में एटीएम से करीब 10 लाख की लूट होने की जानकारी पुलिस को मिली है। एक युवक एटीएम रूम के अंदर घुसा जबकि दूसरे युवक ने बाहर से एटीएम रूम का शटर बंद कर दिया था। 

वहीं, एटीएम रूम के अंदर घुसे युवक ने सबसे पहले एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया। इसके उपरांत लुटेरे एटीएम को कटर से काटने के बाद पैसे निकालकर फरार हो गए। 

एसपी अर्जित सेन ने बताया कि जिला ऊना सहित पंजाब में भी नाकेबंदी कर दी गई थी। एसपी अर्जित सेन ने कहा कि इस मामले को लेकर संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : गहरी खाई में लुढ़की कार…पूर्व प्रधान की मौत, दो घायल

Spaka Newsरोनहाट में सैंज खड्ड सड़क मार्ग पर धाऊ की धार के पास एक निजी कार दुर्घटनाग्रस्त हो कर करीब 400 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। […]

You May Like