भरतपुर: जिले के उच्चैन पिंगोरा में सेना का हेलीकाप्टर क्रैश हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पायलट और उसमें सवार अन्य लोगों को अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. मिली जानकारी के मुताबिक राहत कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रास्ते कच्चे होने के चलते राहती गाड़ियों को घटना वाली जगह पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना आ रहा है.
चश्मदीदों का कहना है कि विमान जब हवा में था तभी उसमें आग लग गई थी. आग लगने के काफी देर बाद विमान जमीन पर गिरा है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हेलीकाप्टर में कितन पायलट थे या फिर जान-माल का कितना नुकसान हुआ है. बता दें कि ग्रामीणों ने जैसे ही धमाके की आवाज सुनी, तुरंत वे हेलीकॉप्टर के पास पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे.