MC Shimla Election Result: नगर निगम चुनाव नतीजे 10:00 बजे से शुरू होगी मतों की गणना….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के शिमला नगर निगम के चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। शहर के छोटा शिमला स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह 10:00 बजे से मतों की गणना शुरू होगी। दोपहर तक साफ हो जाएगा कि नगर निगम में कौन काबिज होगा। मतगणना केंद्र पर सुबह 9:00 बजे कर्मचारी पहुंच जाएंगे। शहर के 34 वार्डों के लिए मतदान हुआ है तथा 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।  इसके अलावा पालमपुर नगर निगम के वार्ड-2 और नगर पंचायत जवाली के वार्ड-6 व नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड -6 में हुए उपचुनाव के नतीजे भी वीरवार को घोषित होंगे। 

नगर निगम शिमला के 34 वार्डों की मतगणना पांच राउंडों में पूरी होगी। पहले राउंड में वार्ड नंबर 1 से 7, दूसरे राउंड में 8 से 14, तीसरे राउंड में 15 से 21, चौथे राउंड में 22 से 28 और पांचवें और अंतिम राउंड में 29 से 34 वार्ड की मतगणना होगी। इन 34 वार्डों में करीब 149 बूथों के करीब 55,662 वोटों की गिनती होगी।मतगणना के दौरान प्रत्याशी एवं एजेंट मतगणना होने तक अंदर रह सकते हैं। मतगणना कक्ष के अंदर मोबाइल फोन लेने जाने पर पाबंदी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने भी स्ट्रांग रूम और परिसर के चारों ओर से सुरक्षा कड़ी की है। जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने बताया कि मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल : ऊना के गुमशुदा व्यक्ति की पाकिस्तान की जेल में मौत...............

Spaka Newsहरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव नंगलकलां वार्ड नंबर-4 के निवासी विपिन कुमार पुत्र गुरदास राम काफी अर्से से गुमशुदा था। विपिन कुमार अमृतसर में पल्लेदार का काम करता था। कुछ साल पहले वहीं से लापता हो गया था। परिजनों द्वारा उसकी काफी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं […]

You May Like