मंडी जहरीली शराब मामले में मुख्य सरगना कालू भी चढ़ा पुलिस के हत्थे….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी : हिमाचल प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत होने के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मामले में पुलिस ने जहां शुक्रवार तक चार लोगोंको गिरफ्तार कर लिया था, वहीं शनिवार को पुलिस ने मुख्य सरगना सहित तीन अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि सीएम जयराम के गृह जिला मंडी के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत हो गई थी। इन तीन लोगों को पुलिस ने पालमपुर, बैजनाथ और सुंदरनगर के मलोह क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी अवैध शराब कारोबार के बड़े माफिया बताए जा रहे हैं। लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि नहीं की है। 

पुख्ता जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी अवैध शराब कारोबार में पिछले लंबे समय से संलिप्त थे और अब मुख्य सरगना सहित पुलिस के हत्थे तीन लोग चढ़े हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में अब कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 7 हो गई है। वहीं मामले को लेकर अभी और लोगों पर पुलिस का शिकंजा कस सकता है। मंगलवार-और बुधवार सलापड़-कांगू में कुछ लोगों ने शराब का सेवन किया गया लेकिन धीरे-धीरे लोगों की तबीयत खराब होने लगी। परिजनों उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर 7 लोगों की मौत हो गई और वही अभी 12 लोग अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने इस मामले में पहले 4 लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्हें अदालत ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। वहीं मामले में जांच के लिए कुल 9 सदस्य की एसआईटी का भी गठन किया गया है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचलः नशे में धुत हरियाणवी पर्यटक ने शिमला पुलिस के एएसआई को जड़ा थप्पड़, किया हंगामा ..............

Spaka Newsशिमला में आए दिन पर्यटक पुलिस के साथ बदतमीजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब पर्यटक पुलिस के साथ मारपीट करने तक उतर आए हैं। ऐसा ही मामला शुक्रवार रात को ढली टनल के पास सामने आया है। यहां पर शराब के नशे में धुत्त एक पर्यटक […]

You May Like